A
Hindi News विदेश एशिया झुका किम जोंग, 9 जनवरी को होगी नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच बातचीत

झुका किम जोंग, 9 जनवरी को होगी नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच बातचीत

सोल के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि परमाणु हथियारों से सम्पन्न उत्तर कोरिया ने अगले सप्ताह बातचीत करने के दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव को आज स्वीकार कर लिया।

north korea accept south korean talk proposal- India TV Hindi north korea accept south korean talk proposal

सोल: नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग बातचीत के लिए तैयार हो गया है। 9 जनवरी को नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच बातचीत होगी। पीस हाउस में दोनों देशों के नेताओं के बीच आमने-सामने बैठकर बातचीत होगी। (अमेरिका ने किया 3 लोगों को वैश्विक आतंकवादी घोषित )

एकीकरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने सोल को एक संदेश फैक्स किया कि उसने मंगलवार को वार्ता करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता बाएक ताए हुआन ने संवाददाताओं से कहा कि एजेंडे में प्योंगचांग ओलंपिक और ‘‘अंतरकोरियाई संबंधों में सुधार का मामला’’ शामिल होगा। उत्तर कोरिया द्वारा कई आईसीबीएम और उसके छठे परमाणु परीक्षण समेत 2017 में कई मिसाइल प्रशिक्षण करने से तनाव बढ़ गया है। वार्ता का यह प्रस्ताव ऐसे समय में सामने आया है जब उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने नववर्ष के अपने भाषण में चेतावनी दी थी कि उनके पास एक परमाणु बटन है लेकिन, साथ ही उसने कहा कि उत्तर कोरिया, अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में एक टीम भेज सकता है।

इसके जवाब में सोल ने दोनों देशों के बीच वार्ता का प्रस्ताव रखा और उनके बीच हॉटलाइन करीब दो साल तक बंद रखने के बाद पुन: चालू की गई। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने शीतकालीन ओलंपिक के बाद तक संयुक्त सैन्य अभ्यास नहीं करने पर सहमति व्यक्त की।

Latest World News