A
Hindi News विदेश एशिया उत्तर और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों ने की मुलाकात

उत्तर और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों ने की मुलाकात

कोरियाई प्रायद्वीप में लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने मनीला में क्षेत्रीय मंच की बैठक से इतर मुलाकात की है।

North and South Korea Foreign Ministers meet- India TV Hindi North and South Korea Foreign Ministers meet

सोल: कोरियाई प्रायद्वीप में लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने मनीला में क्षेत्रीय मंच की बैठक से इतर मुलाकात की है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहप ने विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से आज कहा कि दक्षिण कोरिया के कांग क्यूंग-वहा की रात्रिभोज के दौरान उत्तर कोरिया के अपने समकक्ष री योंग-हो से संक्षिप्त मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान कांग ने री से अनुरोध किया कि वह विभाजित प्रायद्वीप में तनाव को कम करने के लिए सोल का सैन्य बातचीत और विभाजित परिवारों को फिर से मिलाने के लिए चर्चा के नए दौर की पेशकश को स्वीकार करें। (ट्रंप और मून ने जताई सहमति, उत्तर कोरिया खतरा पैदा कर रहा है)

रिपोर्ट में एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कांग के अनुरोध को री ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वर्तमान स्थिति में उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ गठजोड़ किया हुआ है और ऐसे में इन प्रस्तावों में संजीदगी नहीं है।

यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् द्वारा उत्तर कोरिया पर उसकी पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों के एक दिन बाद हुई है। उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है।

Latest World News