कोलंबो: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोलंबो में श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की। श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे ने 29 नवम्बर को भारत की यात्रा पर आने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आमंत्रण भी स्वीकार किया है। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका की अघोषित यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे। गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। ‘कोलंबो गजट’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार जयशंकर मंगलवार की शाम श्रीलंका पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति राजपक्षे को विदेश की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के रूप में भारत आने का निमंत्रण दिया था। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
Latest World News