बेरूत: नए साल का जश्न मनाने के दौरान हुई फायरिंग से बेरूत हवाई अड्डे पर 3 विमानों को गोलियां लगी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एलबीसी टीवी चैनल की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि तीनों विमान मध्य पूर्व एयरलाइंस (एमईए) के थे और उनमें से एक विमान शुक्रवार सुबह दुबई के लिए उड़ान भरने वाला था।
लेबनान के लोग नए साल, शादियों और अंतिम संस्कारों समेत कई अवसरों पर गोलियां चलाते हैं, जिसके चलते पहले भी लोगों की मौत होने और गंभीर चोट आने जैसे मामले हुए हैं।
इंटीरियर मिनिस्टर मोहम्मद फहमी ने पहले भी इस तरह की प्रथाओं को रोकने के लिए चेतावनी दी है। ये चेतावनी इस बात के मद्देनजर दी गई है कि देश में बड़ी संख्या में लोगों के पास अवैध हथियार हैं।
Latest World News