ट्रेनों में यात्रा करने वाली सामान्य जनता के लिए वाई-फाई और पावर सॉकेट जैसी कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। अभी केवल पेइचिंग-शंघाई जैसे रूटों पर इन ट्रेनों को उतारा गया है। इन स्टेशनों पर प्रतिदिन 5 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं। नई बुलेट ट्रेनों को इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट्स (EMU) के तौर पर भी जाना जाता है।
bullet train
चाइना रेलवे कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर लू डोंगफू ने कहा, 'फुक्सिंग ने चीन की बुलेट ट्रेन को नए आयाम दिए हैं, जिसने देश में बड़े आर्थिक और सामाजिक विकास की नींव रखी है।' चीन के पास लगभग 1,22,000 किमी का रेल नेटवर्क है, जो दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क में से एक है।
Latest World News