A
Hindi News विदेश एशिया Coronavirus: नेपाल ने 27 अप्रैल तक बढ़ाया Lockdown

Coronavirus: नेपाल ने 27 अप्रैल तक बढ़ाया Lockdown

भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने अपने यहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।

Nepal coronavirus lockdown latest news update in hindi- India TV Hindi Image Source : ANI Coronavirus: नेपाल ने 27 अप्रैल तक बढ़ाया Lockdown

काठमांडू. भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने अपने यहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। नेपाल में 27 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री के सचिवालय ने दी। आपको बता दें कि पर्वतीय देश नेपाल में अबतक कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि गनीमत की बात यह है कि यहां अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।

पीएम मोदी कर चुके हैं नेपाल के पीएम से चर्चा

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से कोरोना वायरस के फैलने के कारण उत्पन्न चुनौतियों एवं इससे निपटने के उपायों के बारे में चर्चा की थी। पीएम मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नेपाल को हर संभव मदद देने की भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस चुनौती से निपटने में नेपाल के लोगों की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं । हम कोविड-19 के खिलाफ हमारी साझी लड़ाई में नेपाल के साथ एकजुट खड़े हैं।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने जारी कोविड-19 संकट और इससे दोनों देशों के नागरिकों एवं क्षेत्र के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के समक्ष चुनौतियों पर अपने विचारों को साझा किये। उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए संबंधित देशों में उठाये गए कदमों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ओली के नेतृत्व में नेपाल सरकार द्वारा संकट की प्रतिक्रिया एवं प्रबंधन तथा इस चुनौती से लड़ने में नेपाल के लोगों के मजबूत संकल्प की सराहना की।

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ओली ने दक्षेस देशों के बीच महामारी से निपटने में समन्वय स्थापित करने में प्रधानमंत्री मोदी की पहल की एक बार फिर सराहना की । उन्होंने भारत द्वारा नेपाल को दी गई द्विपक्षीय सहायता के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वैश्विक महामारी से लड़ने के नेपाल के प्रयासों के लिए सभी संभव समर्थन एवं सहायता सुनिश्चित करने की भारत की प्रतिबद्धता दुहराई। दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि उनके विशेषज्ञ एवं अधिकारी अनिवार्य वस्तुओं की सीमा पार आपूर्तियों को सुगम बनाने सहित कोविड-19 की स्थिति से उत्पन्न अन्य सभी मुद्वों पर परस्पर गहन परामर्श एवं समन्वय करते रहेंगे। 

With inputs from Bhasha

Latest World News