A
Hindi News विदेश एशिया नेपाल भूकंप: मरने वालों की संख्या 4,000 के पार, 7,000 जख्मी

नेपाल भूकंप: मरने वालों की संख्या 4,000 के पार, 7,000 जख्मी

नई दिल्ली: नेपाल में भीषण भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है और 7 हजार लोग जख्मी। नेपाल में 1934 के बाद यह अब तक का सबसे शक्तिशाली

नेपाल भूकंप: मरने...- India TV Hindi नेपाल भूकंप: मरने वालों की संख्या 4,000 के पार, 7,000 जख्मी

नई दिल्ली: नेपाल में भीषण भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या 4 हजार के पार हो गई है और 7 हजार लोग जख्मी। नेपाल में 1934 के बाद यह अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था और इसका केंद्र गोरखा जिले में था।

भूकंप के कारण सबसे ज्यादा 1,021 मौत सिंधुपाल चौक जिले में दर्ज की गई हैं। राजधानी काठमांडू में अधिकतम 920 लोग हताहत हुए हैं।

नुवांकोट जिले में 422 लोग मारे गए हैं, धाड़िंग में 299, भक्तपुर में 240, गोरखा में 223, कावरे में 193, ललितपुर में 157 और रासुवा जिले में 150 लोग मारे गए हैं।

इसके अलावा डोलखा में 46, मकवानपुर में 33, रामेछाप में 26, सोलू में 21, ओखलडूंगा में 16, सिंधौली में नौ, सुन्सरी में सात, चिटवा और बारा में पांच-पांच, लामजुंग में तीन, कास्की, भोजपुर और मोरनाग में दो-दो लोग और सप्तरी, धनुषा, ताप्लेगंज, सरलाही, रौथात, नवलपरासी, ताहुहू, रोपला और रुकुम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Latest World News