A
Hindi News विदेश एशिया नवाज शरीफ को पाकिस्तान का मुर्सी नहीं बनने देंगे: मरियम

नवाज शरीफ को पाकिस्तान का मुर्सी नहीं बनने देंगे: मरियम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल में गंभीर खतरा होने का दावा करने वाली उनकी बेटी मरियम नवाज ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) उन्हें पाकिस्तान का ‘‘मुर्सी’’ नहीं बनने देगी।

<p>nawaz sharif</p>- India TV Hindi nawaz sharif

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जेल में गंभीर खतरा होने का दावा करने वाली उनकी बेटी मरियम नवाज ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) उन्हें पाकिस्तान का ‘‘मुर्सी’’ नहीं बनने देगी।

मरियम ने दावा किया है कि उनके पिता को जेल में पर्याप्त मेडिकल सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे उनकी जान को खतरा है। पीएमएल की उपाध्यक्ष मरियम ने कहा, ‘‘हम मिस्र नहीं है। हम नवाज शरीफ को मुर्सी नहीं बनने देंगे।’’

उन्होंने कहा कि जेल में शरीफ (69) गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सीय देखभाल की बेहद जरुरत है, जो उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

Latest World News