इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि वह बेल्ट एंड फोरम में शिरकत करने के लिए अगले महीने चीन की यात्रा करेंगे। यह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अहम पहल है। नेशनल कमेटी ऑफ चाइनीज पीपल्स पॉलिटिकल कंसलटेटिव कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष यू झेंगशेंग की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय चीनी शिष्टमंडल की शरीफ से मुलाकात के बाद यह ऐलान किया गया है। शरीफ के दफ्तर ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री ने याद किया कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते 2015 में राष्ट्रपति शी की पाकिस्तान यात्रा के दौरान ऑल-वेदर कॉपरेटिव स्टे्रटेजिक पार्टनरशिप के तहत उंचाइयों पर पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को चीन के राजनयिक और सजो-सामान की सहायता के लिए सरहाना की। बयान में शरीफ के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने चीनी शिष्टमंडल के साथ बैठक के दौरान कहा, राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर बेल्ट एंड रोड फोरम में शिरकत करने के लिए मई 2017 में चीनी की अपनी यात्रा करने के लिए मैं उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि यह मंच न सिर्फ पाकिस्तान और चीन के बीच बल्कि अन्य दुनिया के साथ कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचा, व्यापार, वित्त, लोगों के बीच आपसी संवाद, थिंक टैंक सहयोग के अहम क्षेत्रों पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण मौका मुहैया कराएगा। शरीफ ने इस बात पर जोर देकर कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) और इससे संबंधित परियोजनाएं इस बात का प्रतीक हैं कि दोनों देशों का नजरिया जनता केंद्रीत है और उनका संकल्प क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को लेकर है।
Latest World News