A
Hindi News विदेश एशिया मुंबई हमले पर मेरे बयान की गलत व्याख्या की गई: नवाज शरीफ

मुंबई हमले पर मेरे बयान की गलत व्याख्या की गई: नवाज शरीफ

शरीफ ने एक इंटरव्यू में पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं...

<p>पाकिस्तान के पूर्व...- India TV Hindi पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

लाहौर: मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले पर अपने कबूलनामे को लेकर सभी वर्गों के निशाने पर आये पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज दावा किया कि मीडिया ने उनकी टिप्पणियों की ‘‘गलत व्याख्या’’ की।

शरीफ ने एक इंटरव्यू में पहली बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं। उन्होंने सीमा पार करने तथा मुंबई में लोगों की ‘‘हत्या’’ के लिए ‘‘राज्य से इतर तत्वों’’ को अनुमति देने की नीति पर सवाल उठाया था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (68) ने कहा था कि पाकिस्तान ने खुद को अलग-थलग कर लिया है।

शरीफ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शुरू में भारतीय मीडिया ने नवाज शरीफ के बयान की गलत व्याख्या की। दुर्भाग्य से बयान के सभी तथ्यों को जाने बगैर पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के एक वर्ग ने भी जानबूझकर या अनजाने में ना सिर्फ इसकी पुष्टि की बल्कि भारतीय मीडिया के दुष्प्रचार को बल दिया।’’

Latest World News