A
Hindi News विदेश एशिया नवाज शरीफ की पत्नी और बेटी लड़ सकती हैं चुनाव

नवाज शरीफ की पत्नी और बेटी लड़ सकती हैं चुनाव

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम नवाज और उनकी बेटी मरियम नवाज के नाम शरीफ की सीट से संभावित उम्मीदवारों के रूप में उभरा है।

Nawaz sharif- India TV Hindi Nawaz sharif

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम नवाज और उनकी बेटी मरियम नवाज के नाम शरीफ की सीट से संभावित उम्मीदवारों के रूप में उभरा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले महीने अयोग्य करार दिए जाने के बाद शरीफ की नेशनल एसेंबली सीट खाली हो गई है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने डॉन अखबार को बताया, "अब तक पार्टी के अंदर हुई आंतरिक चर्चा में बेगम कुलसुम और मरियम का नाम इस सीट पर पीएमएल-एन उम्मीदवार के लिए पहली और दूसरी प्राथमिकता के तौर पर उभरा है, जो प्रधानमंत्री के अयोग्य घोषित होने के बाद खाली हो गई है।" हालांकि पार्टी पदाधिकारी ने शरीफ के हवाले से कहा कि इस पर अंतिम फैसला शरीफ लाहौर पहुंचने के बाद लेंगे। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने पहले संकेत दिया था कि उनके छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ उनकी जगह प्रधानमंत्री बन सकते हैं और वह लाहौर के एनए-120 सीट से नेशनल एसेंबली के सदस्य बनेंगे। अखबार के मुताबिक, कुछ वरिष्ठ पार्टी नेताओं के विरोध के बाद शहबाज शरीफ का नाम वापस ले लिया गया, क्योंकि उन्हें डर था कि पंजाब में शहबाज शरीफ की अनुपस्थिति के कारण प्रांत में चल रही कई प्रमुख परियोजनाओं का काम पटरी से उतर जाएगा। 

हालांकि बेगल कुलसुम ने साल 2009 में सैन्य तख्तापटल के बाद शरीफ के जेल जाने के बाद पार्टी का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था। लेकिन न तो वह और न ही उनकी बेटी ने किसी स्तर पर चुनावी मुकाबले में भाग लिया है। लाहौर सीट के लिए चुनाव 17 सितंबर को होगा।

Latest World News