A
Hindi News विदेश एशिया नवाज शरीफ ने सऊदी अरब में निर्वासन के लिए कोई समझौता नहीं किया: मरियम

नवाज शरीफ ने सऊदी अरब में निर्वासन के लिए कोई समझौता नहीं किया: मरियम

सत्ता से बेदखल किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने पिता के स्व निर्वासन की अफवाहों को खारिज किया है...

Maryam Nawaz | AP Photo- India TV Hindi Maryam Nawaz | AP Photo

इस्लामाबाद: सत्ता से बेदखल किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने अपने पिता के स्व निर्वासन की अफवाहों को खारिज किया है। मरियम ने इसे 'खुद से गढ़ा गया झूठ' करार दिया। मरियम ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि निर्वासन सैन्य तानाशाहों व गैर लोकतांत्रिक व्यक्तियों की नियति होगी, लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का नहीं। इससे पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री निर्वासन के लिए सऊदी अरब से समझौता कर रहे हैं।

नवाज शरीफ के एक प्रवक्ता ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रेस में छपी खबरों को 'काल्पनिक' करार दिया कि शरीफ एक जवाबदेही अदालत का सामना करने से बचने के लिए सऊदी अरब से समझौता कर रहे हैं। प्रवक्ता ने रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शरीफ शाही परिवार से दीर्घकालिक संबंधों व सत्तारूढ़ दल के प्रमुख होने की वजह से सऊदी अरब का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘शरीफ ने हमेशा से इन संबंधों का उपयोग राष्ट्रीय हित के लिए किया और कभी अपने निजी फायदों के लिए नहीं किया।’

प्रवक्ता ने निराशा व आश्चर्य जताते हुए कहा कि इस खबर को 'स्थापित मानकों व नैतिकता का उल्लंघन कर' प्रकाशित किया गया और इसमें संबंधित सभी पक्षों का विवरण नहीं लिया गया। प्रवक्ता ने मीडिया संगठनों से किसी खबर को प्रकाशित करने से पहले उनसे संपर्क करने की सलाह दी। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को पनामा पेपर घोटाले में प्रधानमंत्री के तौर पर 67 वर्षीय शरीफ को अयोग्य करार दे दिया था जिसके बाद उन्हें इस पद के साथ साथ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के प्रमुख के पद से भी हटना पड़ा।

Latest World News