A
Hindi News विदेश एशिया वाकयुद्ध के बीच शरीफ ने भारत के साथ अच्छे रिश्ते की पैरवी की

वाकयुद्ध के बीच शरीफ ने भारत के साथ अच्छे रिश्ते की पैरवी की

इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान में हालिया वाकयुद्ध के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्थिति में नरमी लाने के प्रयास के तहत कहा कि वह अपने इस पड़ोसी देश के साथ अच्छे रिश्ते कायम

वाकयुद्ध के बीच शरीफ...- India TV Hindi वाकयुद्ध के बीच शरीफ ने अच्छे रिश्तों की पैरवी की

इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान में हालिया वाकयुद्ध के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्थिति में नरमी लाने के प्रयास के तहत कहा कि वह अपने इस पड़ोसी देश के साथ अच्छे रिश्ते कायम करना चाहते हैं

शरीफ भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ बातचीत कर रहे थे। बासित ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और भारत के साथ संबंधों के बारे में जानकारी दी।

‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार पाकिस्तनी उच्चायुक्त ने ‘हालिया घटनाक्रमों’ के संदर्भ में पाकिस्तान-भारत संबंधों की स्थिति के बारे में शरीफ को जानकारी दी।

खबर के मुताबिक शरीफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान भारत के साथ संप्रभु समानता और परस्पर सम्मान के आधार पर अच्छे रिश्ते कायम करना चाहता है.’’ इस मुलाकात के दौरान शरीफ के विशेष सहायक और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी भी मौजूद थे।

बासित आज सुबह नयी दिल्ली से इस्लामाबाद पहुंचे और विदेश मंत्रालय को भारतीय नेताओं के हाल के बयानों के बारे में जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श करने के बाद पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब हाल के दिनों में दोनों पक्षों की ओर से सख्त बयानबाजी देखने को मिली है।

सबसे ताजा बयान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ का है जिन्होंने कहा कि कश्मीर ‘बंटवारे के अधूरे एजेंडे’ का हिस्सा है और इस क्षेत्र को पाकिस्तान से अलग नहीं किया जा सकता।

Latest World News