इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पनामा पेपर्स घोटाला मामले में देश के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा उनके खिलाफ दायर भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में आज जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए। निजी विमान के जरिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे शरीफ अपनी बेटी मरियम शरीफ एवं दामाद मोहम्मद सफदर के साथ सीधे यहां जवाबदेही अदालत पहुंचे। शरीफ (67) रविवार को लंदन से यहां पहुंचे थे। शरीफ की पत्नी का गले के कैंसर का उपचार लंदन में चल रहा है। वह अपनी बीमार पत्नी से मिलने मरियम के साथ वहां गये थे। (व्हाइट हाउस ने किया खुलासा, अमेरिका में हुए साइबर हमले 'वानाक्राइ' के पीछे उत्तर का हाथ )
न्यायाधीश मोहम्मद बशीर सुनवाई की कार्यवाही शुरू करेंगे और अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करेंगे। संभावना है कि एनएबी इस दौरान अदालत में तीन और गवाहों को पेश करेगा ताकि उनके बयान दर्ज किये जा सकें। तीन मामलों में शरीफ परिवार के खिलाफ अब तक आठ गवाहों के बयान लिये जा चुके हैं।
शरीफ परिवार के खिलाफ ये तीन मामले अल-अजीजिया कंपनी एंड हिल मेटल इस्टैबलिशमेंट, फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और द एवनफिल्ड (लंदन) प्रोपर्टीज से संबंधित हैं। शरीफ और उनके पुत्रों हसन एवं हुसैन का नाम एनएबी के सभी तीनों मामलों में शामिल है जबकि मरियम एवं उनके पति सफदर का नाम केवल एवनफिल्ड मामले में शामिल है। अदालत परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।
Latest World News