मनीला: फिलीपीन में आज से शुरू हुए दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन के भव्य उद्घाटन समारोह में संगीतमय रामायण सभी के लिए मुख्य आकर्षण रहा। रामायण कथा के मंचन ने भारत तथा कुछ अन्य सदस्य देशों के साथ फिलीपीन के सांस्कृतिक जुड़ाव को बेहद सुन्दरता से पेश किया। दस देशों वाले इस संगठन के शिखर सम्मेलन के लिए मनीला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अन्य आसियान देशों के नेताओं ने सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाया। (फिलीपींस में शुरू हुआ 31वां आसियान सम्मेलन)
फिलीपीन में रामायण को ‘महारादिया लावना’ कहते हैं, जिसका अर्थ है राजा रावण। फिलीपीन का प्रसिद्ध नृत्य ‘सिंगकिल’ भी रामायण पर ही आधारित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है,‘आपको यह जानकर खुशी होगी कि @आसियान के उद्घाटन समारोह में रामायण पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति ‘राम हरी’ भी शामिल है। रामायण के विभिन्न भागों को ‘राम हरी’ में बहुत सुन्दर तरीके से मंचित किया गया है। यह हमारे गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझी विरासत को दिखाता है।’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘बदलाव के लिए साझेदारी, दुनिया को भी शामिल कर रहे हैं। 31वें आसियान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग ले रहे हैं प्रधानमंत्री। यह भारत भारत की "पूर्व की ओर देखो नीति" का महत्वपूर्ण हिस्सा है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल आसियान-भारत सम्मेलन में भाग लेंगे।
Latest World News