A
Hindi News विदेश एशिया परवेज मुशर्रफ ने फिर उगला जहर, RSS को बताया कट्टर हिंदू संगठन

परवेज मुशर्रफ ने फिर उगला जहर, RSS को बताया कट्टर हिंदू संगठन

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने भारत पर भड़काऊ बयान देकर एक बार फिर अपनी भड़ास निकाली है। मुशर्रफ ने एक भारतीय न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, भारत हमें

RSS एक कट्टर हिंदू संगठन,...- India TV Hindi RSS एक कट्टर हिंदू संगठन, मोदी उसके सदस्य: मुशर्रफ

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने भारत पर भड़काऊ बयान देकर एक बार फिर अपनी भड़ास निकाली है। मुशर्रफ ने एक भारतीय न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, भारत हमें म्यांमार समझने की भूल ना करे। मुशर्रफ ने यह भी कहा, 'अगर हमें भड़काओगे, तो करारा जवाब मिलेगा।'

मुशर्रफ ने RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को आतंकी संगठन करार देते हुए कहा कि, "ये एक कट्टर हिंदू संगठन है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी संगठन से ताल्लुकात रखते हैं।"

गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए पूर्व तानाशाह ने कहा कि, "क्या आप 2002 दंगा भूल गए। मोदी मुस्लिम विरोधी हैं। मोदी की हरकत कोई भी पाकिस्तानी बर्दाश्त नहीं करेगा। वे एंटी मुस्लिम और एंटी पाकिस्तान हैं।"

मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ढाका में उनके बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा, '50 साल के बाद भी कि आप बांग्लादेश में पाकिस्तान विरोधी भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। क्या यह शांतिपूर्ण रुख है। भारत के प्रधानमंत्री ने जो किया है वो पाकिस्तान अथवा किसी पाकिस्तानी को स्वीकार्य नहीं है।'

भारतीय सेना द्वारा म्यांमार में घुसकर कार्रवाई करने के बाद मुशर्रफ ने कहा था, "हमने एटम बम शब ए बारात के लिए नहीं रखे हैं।"

Latest World News