A
Hindi News विदेश एशिया नेपाल में आए भूकंप ने झुकाया एवरेस्ट पर्वत का माथा

नेपाल में आए भूकंप ने झुकाया एवरेस्ट पर्वत का माथा

काठमांडू: नेपाल में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप में न सिर्फ हजारों लोगों की जान गई, बल्कि इससे माउंट एवरेस्ट की उंचाई भी शायद 2.5 सेंटीमीटर कम हो गई। उपग्रह के डाटा के विश्लेषण से

नेपाल में आए भूकंप ने...- India TV Hindi नेपाल में आए भूकंप ने झुकाया एवरेस्ट पर्वत का माथा

काठमांडू: नेपाल में पिछले दिनों आए विनाशकारी भूकंप में न सिर्फ हजारों लोगों की जान गई, बल्कि इससे माउंट एवरेस्ट की उंचाई भी शायद 2.5 सेंटीमीटर कम हो गई। उपग्रह के डाटा के विश्लेषण से यह बात सामने आई है।

इससे पहले उपग्रह के डाटा से पता चला था कि काठमांडू के निकट जमीन करीब एक मीटर ऊपर उठ चुकी है।  'लाइव साइंस' के अनुसार डाटा से संकेत मिलता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट थोड़ा छोटा हो गया है।

नई सूचना यूरोप के 'सेंटिनेल-1ए' उपग्रह से मिली है। अब वैज्ञानिक सेंटिनल से मिले डाटा का निष्कर्ष निकालने में जुटे हुए हैं। बीते 25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में 7,500 लोगों से अधिक मौत हो गई तथा 16,390 लोग घायल हो गए।

Latest World News