बीजिंग: चीन के प्राथमिक विद्यालय में एक सुरक्षा गार्ड ने करीब 40 छात्रों और शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। सरकारी मीडिया में इसकी जानकारी दी गयी है। सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने एक खबर में बताया कि यह घटना गुआंगशी प्रांत के एक स्कूल में हुई। हमले की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।
चीन में पिछले कुछ वर्षों से असंतुष्टों की ओर से चाकू से किये जाने वाले हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं। ये असंतुष्ट हमलावर अपना गुस्सा निकालने के लिए सार्वजनिक परिवहन के अलावा मुख्य रूप से किंडरगार्टन और प्राथमिक स्कूलों को निशाना बनाते हैं।
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के मामले कम हुए तो सरकार ने स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं लेकिन चीन में कोरोना वायरस का डर अभी भी बना हुआ है, ऐसे में स्कूल स्टाफ अतिरिक्त सावधारी बरत रहा है।
Latest World News