A
Hindi News विदेश एशिया अफगान सेना ने 2 प्रांतों में उड़ाए आतंकी ठीकाने, 35 से ज्यादा तालिबानी आतंकी ढेर

अफगान सेना ने 2 प्रांतों में उड़ाए आतंकी ठीकाने, 35 से ज्यादा तालिबानी आतंकी ढेर

अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांतों और बदख्शां प्रांतों में हवाई हमलों में 35 से ज्यादा तालिबानी आतंकवादी मारे गए।

<p>अफगान हवाई हमले में 35...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE अफगान हवाई हमले में 35 से ज्यादा तालिबान आतंकवादी मारे गए

काबुल: अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांतों और बदख्शां प्रांतों में हवाई हमलों में 35 से ज्यादा तालिबानी आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक बयान में, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने हेलमंद के नाद अली और संगिन जिलों के कुछ हिस्सों में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया है। एक बयान में कहा गया है कि हमलों के दौरान आतंकवादी समूह का हथियार भी नष्ट कर दिया है।

तालिबान का हेलमंद प्रांत में कम से कम 6 जिलों पर नियंत्रण है। सेना के एक बयान के अनुसार, इस बीच बदख्शां प्रांत में, लड़ाकू विमानों ने अर्गो जिले में तालिबान की एक सभा पर भी हमला किया। एक बयान के अनसार हमले में विमान भेदी तोप सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि हवाई हमले के दौरान किसी सुरक्षाकर्मी या नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इससे पहले अफगान बलों ने शनिवार को बल्ख प्रांत के कालदार और चमताल जिलों में 81 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया था।

Latest World News