जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर मोदी ने ‘घातक गलती’ की है : इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर भारत के प्रधानमंत्री ने ‘‘घातक गलती’’ की है।
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर भारत के प्रधानमंत्री ने ‘‘घातक गलती’’ की है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में ‘लेजिस्लेटिव असेंबली’ को संबोधित करते हुए खान ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि चुनावों में पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाकर उन्होंने जनादेश प्राप्त किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने घातक गलती की है, ऐसी गलती जिससे वह पीछे नहीं हट सकते हैं। वह भारत को जहां लेकर गए हैं वहां से पीछे नहीं लौट सकते। हिंदू राष्ट्रवाद का जिन बोतल से बाहर निकल आया है और इसे वापस बोतल में नहीं रखा जा सकता है।’’ खान ने दावा किया कि इन घटनाक्रमों से ‘‘अंतत: कश्मीर आजाद हो जाएगा।’’
पाकिस्तान में ‘कश्मीर एकता दिवस’ मनाने के दौरान इमरान खान का बयान सामने आया। इस दौरान शीर्ष नेताओं ने कश्मीरी लोगों को समर्थन दिया है। पाकिस्तान में यह दिवस प्रति वर्ष पांच फरवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि पांच अगस्त को मोदी की कार्रवाई के बाद कश्मीर आजाद हो जाएगा। अगर उन्होंने यह कदम नहीं उठाया होता तो हम इसे दुनिया के समक्ष उजागर करने में सफल नहीं होते।’’
उन्होंने कहा कि इस बारे में दुनिया को सूचित करना ‘‘हमारी जिम्मेदारी’’ बनती है। भारत ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा हासिल था। भारत ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष स्पष्ट किया है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करना अंदरूनी मामला है और पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह दी है। अपने संबोधन में खान ने सात से दस दिनों के अंदर पाकिस्तान को जीतने की बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य व्यक्ति इस तरह की बात नहीं कह सकता है।’’
नयी दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर को संबोधित करते हुए मोदी ने पिछले महीने कहा था कि पाकिस्तान को धूल चटाने में भारतीय सेना को एक हफ्ते से दस दिन तक लगेंगे। खान ने कहा कि पाकिस्तान को भारत को कोई ऐसा अवसर नहीं देना चाहिए कि वह कश्मीर से दुनिया का ध्यान भटका सके। उन्होंने दावा किया, ‘‘या तो वे फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन (छद्म अभियान) चलाएंगे या आतंकवाद का खतरा दिखाकर कश्मीर में कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक एवं कूटनीतिक लड़ाई है और पाकिस्तान को भारत की तरफ से बिछाए गए जाल से बचना चाहिए।
इमरान खान ने फिर से आरएसएस का जिक्र किया और इसकी तुलना नाजी सिद्धांतों से की। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कश्मीर मुद्दे के बारे में तीन बार ट्रम्प (अमेरिका के राष्ट्रपति) को बताया।’’ खान ने कश्मीर में पाबंदियों और संचार पर लगे प्रतिबंधों को तुरंत हटाने की मांग की। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने संदेश में कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान की तरफ से सतत् राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन की पुष्टि की।