A
Hindi News विदेश एशिया दक्षिण एवं उत्तर कोरिया के बीच बैठक शुरू, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

दक्षिण एवं उत्तर कोरिया के बीच बैठक शुरू, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के राजदूतों के बीच मंगलवार को असैन्यीकृत क्षेत्र पर (डीएमजेड) एक नई कार्यस्तरीय बैठक शुरू हो गई।

South and North Korea meeting- India TV Hindi South and North Korea meeting

सियोल: उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के राजदूतों के बीच मंगलवार को असैन्यीकृत क्षेत्र पर (डीएमजेड) एक नई कार्यस्तरीय बैठक शुरू हो गई। इस बैठक के दौरान अप्रैल में होने वाले अंतर कोरियाई सम्मेलन से पूर्व सांस्कृतिक आदान प्रदान और संबंध मजबूत करने पर चर्चा होगी। (अमेरिका ने वेनेजुएला के अधिकारियों पर लगाए प्रतिबंध )

समाचार एजेंसी एफे ने एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि यह बैठक डीएमजेड के उत्तरी छोर पर तोंगिलगाक पैविलियन में हो रही है। यह बैठक कलाकारों के एक समूह और दक्षिण कोरिया की ताइक्वांडो टीम के प्योंगयांग के आगामी दौरे पर केंद्रित होगी। एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान के दौरान प्योंगयांग में दक्षिण कोरियाई पॉप म्यूजिक कंसर्ट भी होगा, जो प्योंगयांग में 1985 और 2000 में हो चुका है।

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने निजी तौर पर प्योंगयांग में दक्षिण कोरियाई राजदूतों से कहा कि वह अप्रैल में राष्ट्रपति मून जे इन के साथ मुलाकात करेंगे। उन्होंने इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मई में उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर संयुक्त सम्मेलन आयोजित करने का न्योता भी दिया।

Latest World News