A
Hindi News विदेश एशिया उत्तर पश्चिम अफगानिस्तान में सड़क किनारे किए गए विस्फोट में 11 की मौत: अफगान अधिकारी

उत्तर पश्चिम अफगानिस्तान में सड़क किनारे किए गए विस्फोट में 11 की मौत: अफगान अधिकारी

उत्तर पश्चिम अफगानिस्तान में सड़क किनारे किए गए विस्फोट की चपेट में एक मिनी यात्री बस आ गई और उसमें सवार कम से कम 11 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

उत्तर पश्चिम अफगानिस्तान में सड़क किनारे किए गए विस्फोट में 11 की मौत: अफगान अधिकारी- India TV Hindi Image Source : AP उत्तर पश्चिम अफगानिस्तान में सड़क किनारे किए गए विस्फोट में 11 की मौत: अफगान अधिकारी

काबुल। उत्तर पश्चिम अफगानिस्तान में सड़क किनारे किए गए विस्फोट की चपेट में एक मिनी यात्री बस आ गई और उसमें सवार कम से कम 11 यात्रियों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। बादगीस प्रांत के गवर्नर हिशामुद्दीन शम्स ने रविवार को बताया कि मिनी बस विस्फोट की वजह से शनिवार को घाटी में गिर गई।

उन्होंने कहा कि बचावकर्ता अब भी घाटी में शवों की तलाश कर रहे हैं। विस्फोट की तत्काल जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन प्रांतीय सरकार ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के वास्ते बम रखने के लिए तालिबान पर आरोप लगाया है। तालिबान की ओर से फौरन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Latest World News