पाकिस्तान के पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर जूता फेंकने की कोशिश की गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीते रविवार इमरान खान फैसलाबाद में एक रैली के बाद अपनी कार में बैठ रहे थे। पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को सही समय पर जूता फेंकने से रोक लिया जिससे आरोपी जूता फेंकने में नाकाम रहा। लोगों ने पहले आरोपी की पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। (दुनिया में फैली अज्ञात बीमारी, 200 दिनों में मर जाएंगे 3.3 करोड़ लोग )
पीटीआई के ट्वीटर अकाउंट में इस वीडियो को शेयर किया गया है। आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया कि उसे पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला के दामाद द्वारा इमरान पर जूता फेंकर हमला करने के लिए भेजा गया था। पुलिस ने भी इस बयान की पुष्टि की है हांलाकि, पुलिस ने कहा है कि पार्टी ज्वारा लिखित याचिका दायर करने के बाद ही इस मामले की आगे कार्यवाही होगी।
गौरतलब है कि, बीते रविवार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर एक मदरसे में कार्यक्रम के दौरान रविवार को जूता फेंका गया। यह घटना उस वक्त हुई जब शरीफ मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नईमी की पुण्यतिथि को संबोधित करने के लिए जामिया नईमिया नाम के मदरसे में पहुंचे थे। शरीफ जब भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे, एक छात्र ने उन पर जूता फेंका जो उनके कंधे और कान पर लगा।
Latest World News