A
Hindi News विदेश एशिया जाकिर नायक को नहीं सौंपेगा मलेशिया, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का बयान

जाकिर नायक को नहीं सौंपेगा मलेशिया, प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का बयान

धार्मिक कट्टरता फैलाने के आरोपित इस्लामिक उपदेशक जाकिर भारतीय जांच एजेंसियों के बढ़ते शिकंजे के बाद जाकिर नाइक मलेशिया भाग गया है और वहीं रह रहा है।

Malaysia has the right not to extradite Dr Zakir Naik says Prime Minister Mahathir Mohamad- India TV Hindi Malaysia has the right not to extradite Dr Zakir Naik says Prime Minister Mahathir Mohamad

क्वालालम्पुर: मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ महातिर मोहम्मद ने सोमवार को कहा कि मलेशिया को अधिकार है कि ज़ाकिर नाइक को न्याय नहीं मिलने वाला है तो वह उसका प्रत्यर्पण भारत को ना करे। उन्होनें कहा कि जाकिर को सामान्य तौर पर लगता है कि भारत में उसके मामलें में निष्पक्ष जांच नहीं करवाई जा रही है।

धार्मिक कट्टरता फैलाने के आरोपित इस्लामिक उपदेशक जाकिर भारतीय जांच एजेंसियों के बढ़ते शिकंजे के बाद जाकिर नाइक मलेशिया भाग गया है और वहीं रह रहा है। इंटरपोल द्वारा उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद उसे भारत को सौंपने की कोशिशे की जा रही है।

Latest World News