A
Hindi News विदेश एशिया किम की हत्या में इस्तेमाल हुए जहरीला रासायनिक हथियार की मलेशिया ने की निंदा

किम की हत्या में इस्तेमाल हुए जहरीला रासायनिक हथियार की मलेशिया ने की निंदा

कुआलालम्पुर: मलेशिया ने प्योंगयांग पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए आज एक बयान जारी करके उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या में प्रतिबंधित जहरीला रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए

malaysia condemns use of chemical weapon in kim jong nam...- India TV Hindi malaysia condemns use of chemical weapon in kim jong nam killing

कुआलालम्पुर: मलेशिया ने प्योंगयांग पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए आज एक बयान जारी करके उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या में प्रतिबंधित जहरीला रासायनिक हथियार इस्तेमाल किए जाने की निंदा की। मलेशिया ने किम जोंग नाम की 13 फरवरी को की गई हत्या को लेकर उत्तर कोरिया पर सीधे आरोप नहीं लगाया लेकिन विदेश मंत्रालय का बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही घंटों पहले उत्तर कोरिया के दूत ने मलेशिया की शव परीक्षण रिपोर्ट को खारिज कर दिया था।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किम जोंग नाम की हत्या वीएक्स नर्व एजेंट के कारण हुई। उत्तर कोरियाई दूत ने कहा कि किम जोंग नाम की मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने, उच्च रक्त चाप और मधुमेह से हुई। मलेशिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह जहरीले रसायन का इस्तेमाल किए जाने को लेकर बहुत चिंतित है और किसी भी परिस्थिति में इस प्रकार के रासायनिक हथियार का प्रयोग किए जाने की निंदा करता है।

उसने कहा, सार्वजनिक स्थल पर इसके इस्तेेमाल से आम लोगों के जीवन को खतरा हो सकता था। किम जोंग नाम की हत्या के बाद से मलेशिया एवं उत्तर कोरिया में राजनयिक जंग शुरू हो गई है। पोस्टपार्टम का मामला विशेष रूप से संवेदनशील है क्योंकि उत्तर कोरिया ने मलेशिया से शव परीक्षण नहीं करने को कहा था लेकिन मलेशियाई प्राधिकारियों ने कहा कि उन्हें कानून की बाध्यता के कारण यह करना पड़ा। इस बीच मलेशिया ने कल घोषणा की थी कि वह उत्तर कोरियाई लोगों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश को रद्द कर रहा है।

Latest World News