A
Hindi News विदेश एशिया सिंगापुर में भारतीय मूल के जादूगर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

सिंगापुर में भारतीय मूल के जादूगर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

भारतीय मूल के एक जादूगर के खिलाफ सिंगापुर की एक अदालत में धोखाधड़ी का मामला चल रहा है।

Representative Image- India TV Hindi Representative Image

सिंगापुर: भारतीय मूल के एक जादूगर के खिलाफ सिंगापुर की एक अदालत में धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, 35 वर्षीय एस. चंद्रन पर जालसाजी कर प्रोडक्टिविटी ऐंड इनोवेशन क्रेडिट (PIC) के तहत नकद भुगतान और बोनस के तौर पर 11 लाख सिंगापुरी डॉलर हासिल करने में दूसरों की मदद करने का आरोप है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एस. चंद्रन पर आरोप है कि उसने जानबूझकर 49 लोगों को PIC योजना के तहत धानराशि हासिल करने में मदद की। चंद्रन पर जून, 2013 से नवंबर, 2014 के बीच यह जालसाजी करने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि PIC योजना से जुड़ी यह अब तक की सबसे बड़ी जालसाजी का मामला है। चंद्रन को दो लाख सिंगापुरी डॉलर की राशि पर जमानत दे दी गई है। अब चंद्रन तीन फरवरी को फिर से अदालत में पेश होंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में इंस्ट्रक्टर रह चुके चंद्रन ने 2008 में नौकरी छोड़कर जादूगर बनने के अपने सपने को पूरा करने में लग गए। अमेरिका की इंटरनेशनल मैजीशियन सोसाइटी से 2014 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक का अवार्ड भी मिला, जिसने उन्हें मशहूरियत भी दिलाई। सिंगापुर की इनलैंड रेवेन्यू अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि PIC से जुड़े संदेहास्पद दावों की पिछले वर्ष उन्होंने व्यापक जांच की, जिसमें से PIC के अनेक दावों से चंद्रन जुड़े पाए गए।

Latest World News