A
Hindi News विदेश एशिया अब यहां 2 सितंबर तक बढ़ाया गया lockdown

अब यहां 2 सितंबर तक बढ़ाया गया lockdown

अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सामने आए 855 नए मामलों में से 232 मामले घाटी क्षेत्र से ही सामने आए। 

lockdown extended in kathmandu valley । काठमांडू घाटी में लॉकडाउन दो सितंबर तक बढ़ाया गया- India TV Hindi Image Source : AP काठमांडू घाटी में लॉकडाउन दो सितंबर तक बढ़ाया गया

काठमांडू. नेपाल ने काठमांडू घाटी में लॉकडाउन को दो सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं, मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 855 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33,533 तक पहुंच गई। घाटी के काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिले के अधिकारियों ने प्रतिबंधों को विस्तार देने का निर्णय लिया, जिन्हें 20 अगस्त को एक और सप्ताह के लिए लागू किया गया था। वर्तमान में काठमांडू घाटी में कोविड-19 के सबसे अधिक मरीज उपचाराधीन हैं।

पढ़ें- दिल्ली में क्यों बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले? Experts ने बताई वजह

अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सामने आए 855 नए मामलों में से 232 मामले घाटी क्षेत्र से ही सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जगेश्वर गौतम ने नियमित प्रेसवार्ता में कहा कि देश में सोमवार को सात और लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई। अब तक देश में 164 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में कुल 11,327 नमूनों की जांच की गई। नेपाल में अब तक 19,119 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। (भाषा)

पढ़ें- जानिए कहां तक पहुंचा भारत में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल?

पढ़ें- Coronavirus से बचाव करने वाले एंटीबॉडी की पहचान हुई

पढ़ें- रूस में तैयार हुई कोरोना की पहली वैक्सीन Sputnik V, जानिए पूरी डिटेल

Latest World News