A
Hindi News विदेश एशिया कुछ देर के लिए बंद किया गया काठमांडू हवाई अड्डा, प्रभावित हुई उड़ाने

कुछ देर के लिए बंद किया गया काठमांडू हवाई अड्डा, प्रभावित हुई उड़ाने

काठमांडू: नेपाल के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर आज एक तेंदुआ दिखा जिसके चलते हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और उड़ानों का संचालन बाधित हुआ। टीआईए के प्रवक्ता

Leopard shuts down Nepal's international airport- India TV Hindi Leopard shuts down Nepal's international airport

काठमांडू: नेपाल के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर आज एक तेंदुआ दिखा जिसके चलते हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और उड़ानों का संचालन बाधित हुआ। टीआईए के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि बुद्धा एयर के पायलट ने सुबह करीब पौने आठ बजे काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को रेनवे पर तेंदुए की मौजूदगी के बारे में सूचित किया।

तेंदुआ रेनवे से लगीं नालियों के जरिए गायब हो गया। पशु का पता लगाने के लिए खोज की जा रही है। मौके पर पुलिस, शिकारी और वन अधिकारियों सहित सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है।

ठाकुर ने कहा कि बुद्धा एयर के पायलट ने हमें सूचित किया है कि उन्होंने हवाई अड्डा रनवे पर एक तेंदुआ सरीखा जानवर देखा है। हमने इसकी जानकारी वन कार्यालय के अधिकारियों को दी। करीब आंधे घंटे तक हवाई अड्डे को बंद रखा गया जिसके चलते उड़ानों के संचालन में बाधा आई। नेपाल की राजधानी काठमांडो में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उत्तरी ओर कुछ वन क्षेत्र है।

Latest World News