A
Hindi News विदेश एशिया किम जोंग-उन ने परमाणु हथियार प्रसार की जरूरत पर जोर दिया

किम जोंग-उन ने परमाणु हथियार प्रसार की जरूरत पर जोर दिया

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने आज कहा कि देश के नेता किम जोंग-उन ने हालिया बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण के आदेश देने के बाद अपनी सेना से प्योंगयांग के परमाणु बल का विकास जारी रखने की अपील की।

Kim jong un- India TV Hindi Kim jong un

सोल: उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने आज कहा कि देश के नेता किम जोंग-उन ने हालिया बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण के आदेश देने के बाद अपनी सेना से प्योंगयांग के परमाणु बल का विकास जारी रखने की अपील की। सोल ने कहा कि उत्तर कोरिया ने कल जापान सागर में तीन मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। यह नया प्रक्षेपण चीन में चल रहे जी 20 सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया द्वारा किया गया नया शक्ति परीक्षण था।

आधिकारिक समाचार एजंेसी केसीएनए ने कहा, उन्होंने इस ऐतिहासिक साल में परमाणु बल कि विस्तार में एक के बाद एक हासिल की गई चमत्कारिक उपलब्धियों को जारी रखने पर जोर दिया। केसीएनए ने कहा कि किम अपनी सेना की इकाइयों की क्षमताओं और परिष्कृत बैलिस्टिक रॉकेटों की सटीकता की जांच के लिए एक अभ्यास का नेतृत्व कर रहे थे। केसीएनए ने कहा कि रॉकेटों के प्रदर्शन को त्रुटिरहित करार देते हुए किम ने बैलिस्टिक रॉकेटों के एक के बाद एक किए गए सफल अभ्यासों पर संतुष्टि जाहिर की।

उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल परीक्षण किए हैं। ये परीक्षण जनवरी में इसके चौथे परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका की ओर से इसपर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए किए गए हैं।

Latest World News