A
Hindi News विदेश एशिया बड़ा खुलासा: मौत वाले दिन तानाशाह किम जोंग भाई के पास से मिली थी यह चीज!

बड़ा खुलासा: मौत वाले दिन तानाशाह किम जोंग भाई के पास से मिली थी यह चीज!

...तो क्या किम जोंग नाम को पहले से ही अंदेशा था कि कोई उसकी जान लेने वाला है? क्या उस दिन उसकी जान बच सकती थी?...

Kim Jong Nam and Kim Jong Un | AP Photo- India TV Hindi Kim Jong Nam and Kim Jong Un | AP Photo

कुआलालंपुर: उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के भाई किम जोंग-नाम की जिस दिन जहरीले रसायन वीएक्स नर्व एजेंट से हत्या कर दी गई थी, उस दिन उनके पास विषनाशक मौजूद था। बचाव पक्ष के वकील हिसयाम अब्दुल्ला ने शुक्रवार को CNN को बताया कि मलेशिया के हाई कोर्ट को इस हफ्ते बताया गया कि जब 13 फरवरी को कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर किम जोंग-नाम पर घातक वीएक्स नर्व से हमला किया गया था, उस समय उनके स्लिंग बैग में एट्रोपीन दवा की 12 खुराक थी।

वकील ने कहा एक सरकारी विषविज्ञानी के. शर्मिला ने बुधवार को कोर्ट को बताया कि उन्होंने पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए अन्य नमूनों सहित दवा की जांच की। अमेरिकन सोसाइटी ऑफ हेल्थ सिस्टम फार्मासिस्ट्स (ASHP) के मुताबिक, एट्रोपीन रासायनिक घातक तत्वों और कीटनाशक विष से प्राथमिक तौर पर सुरक्षा प्रदान करता है। ASHP के अनुसार, एट्रोपीन मांसपेशियों, त्वचा के नीचे, या नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, लेकिन यह गोली या आईड्रॉप के रूप में भी उपलब्ध है। यह विषनाशक के रूप में इस्तेमाल में लाए जाने के साथ ही मांसपेशियों के ऐंठन के इलाज में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

CNN के मुताबिक, इससे पहले कोर्ट में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी गवाही में बताया था कि किम जोंग-नाम के पास मौत के समय विषनाशक के साथ 1,25,000 डॉलर नकदी भी थी। किम जोंग-नाम को कथित रूप से विषाक्त रसायन VX के जरिए उस समय मारा गया था, जब वह अपने घर मकाऊ जा रहे थे। सुरक्षा फुटेज में 25 वर्षीय इंडोनेशियाई महिला सिती आसियाह और 29 वर्षीय वियतनामी महिला थी हुओंग किम जोंग-नाम के पीछे से गुजरती हुई और उनके चेहरे पर अपने हाथों को मलती नजर आ रही हैं। मलेशियाई अधिकारियों ने इस हत्याकांड में उत्तर कोरिया का हाथ होने का दावा किया, हालांकि वह लगातार इस बात से इनकार करता रहा है।

Latest World News