ढाका: भ्रष्टाचार एवं आपराधिक मामलों का सामना कर रहीं जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने अपनी पैरवी के लिए एक प्रमुख ब्रिटिश वकील की सेवाएं ली हैं। ढाका की एक अदालत ने गत आठ फरवरी को72 साल की जिया को एक अनाथालय से विदेशी धनराशि के गबन का दोषी पाए जाने के बाद पांच साल की जेल की सजा सुनायी थी। मामला 2001-2007 के बीच का है जब वह प्रधानमंत्री थीं। (कभी नहीं सुधर सकता पाकिस्तान! अब हाफिज सईद को बताया 'धर्मगुरू' )
पिछले महीने जिया को भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिल गयी लेकिन आगजनी की घटनाओं को कथित रूप से भड़काने के लिए उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया और साथ ही मामले में उनके खिलाफ नया वारंट जारी किया गया। जिया भ्रष्टाचार, हिंसा एवं देशद्रोह के एक दर्जन से ज्यादा मामलों का सामना कर रही हैं।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी( बीएनपी) के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने कल यहां कहा, ‘‘ ब्रिटिश वकील लॉर्ड कार्लिल को जिया के मामले लड़ रही वकीलों की समिति की मदद करने तथा उसे विचार विमर्श देने के लिए नियुक्त किया गया है।’’
Latest World News