काठमांडू: नेपाल में KFC और Pizza Hut के 4 रेस्तरां अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। ज्यादा घंटे काम लिए जाने को लेकर प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद ये रेस्तरां बंद किए गए हैं। KFC और Pizza Hut नेपाल की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय फास्ट फूड श्रृंखला हैं।
नेपाल में ये रेस्तरां चलाने वाली देव्यानी इंटरनेशनल के सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच झगड़ा होने के बाद 13 मई से काठमांडू में कंपनी के रेस्तरां बंद हैं।
कंपनी के काठमांडू स्थित निदेशक रोहित कोहली ने कहा, 'हमने अनिश्चितकाल के लिए रेस्तरां बंद कर दिए हैं क्योंकि हम ऐसे वातावरण में इन्हें नहीं चला सकते थे।'
रेस्तरां के कर्मचारी काम के घंटे घटाने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन उनकी मांग मानने से इनकार कर रहा था। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद पैदा हुआ। प्रबंधन ने कर्मचारियों पर रेस्तरां के एक प्रबंधक पर हमला करने का आरोप लगाया है।
कंपनी ने नेपाल में अपनी पहली शाखा 2010 में खोली थी।
Latest World News