नूर-सुल्तान: कजाकिस्तान में एक स्कूली छात्रा अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाकर तकिए के नीचे रखकर सो गई। फोन में विस्फोट हो गया, जिससे नींद में ही छात्रा की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, 14 साल की छात्रा अलुआ असित्स्की अबजलबेक कजाकिस्तान के बस्टोब में अपने गांव के घर पर संगीत सुनने के लिए बिस्तर पर फोन लेकर सोने चली गई थी। बताया जा रहा है कि अगली सुबह वह मृत मिली, जहां फोन की बैटरी उसके सिर के पास फटी हुई मिली।
पुलिस ने कहा कि उसका डिवाइस (मोबाइल फोन) उस वक्त पॉवर सॉकेट के प्लग पर लगा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि डिवाइस में हुए विस्फोट के चलते उसे सिर में कई चोटें आई होंगी, जिसके चलते मौके पर उसकी मौत हो गई होगी।
फोरेंसिक विशेषज्ञ ने उसकी रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सुबह के शुरुआती घंटों में ओवरहीटिंग की वजह से डिवाइस फट गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
स्मार्टफोन किस ब्रांड का था, यह जानकारी नहीं है।
Latest World News