A
Hindi News विदेश एशिया पाक सेना प्रमुख बाजवा ने कश्मीर को बताया ‘‘अनसुलझा एजेंडा’’, LoC का किया दौरा

पाक सेना प्रमुख बाजवा ने कश्मीर को बताया ‘‘अनसुलझा एजेंडा’’, LoC का किया दौरा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर एक ‘मूल अनसुलझा एजेंडा’ बना हुआ है।

Pak Army Chief- India TV Hindi Pak Army Chief

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर एक ‘मूल अनसुलझा एजेंडा’ बना हुआ है। उन्होंने अपने देश के खिलाफ किसी भी प्रकार का दुस्साहस करने के विरूद्ध चेतावनी दी। जनरल बाजवा ने नियंत्रण रेखा के पास सरपीर एवं पांडु सेक्टरों का दौरा करने के समय यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों से भी बातचीत की। सेना के मीडिया प्रभाग...इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी। 

उन्होंने सैनिकों की अभियानगत तैयारियों एवं उच्च मनोबल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता में पूरी तरह से संलग्न है। बयान में जनरल बाजवा के हवाले से कहा गया, ‘‘बहरहाल, हम किसी भी दुस्साहस के खिलाफ अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार एवं दृढ़ प्रतिज्ञ हैं।’’ 

सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर मुद्दा एक ‘मूल अनसुझला एजेंडा’ बना हुआ है तथा उन्होंने कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकारों को अपना समर्थन दोहराया। 

Latest World News