A
Hindi News विदेश एशिया काबुल: विवाह स्थल के बाहर आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत

काबुल: विवाह स्थल के बाहर आत्मघाती हमला, 7 लोगों की मौत

काबुल में विवाह आयोजन स्थल के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

Kabul suicide attack outside the marriage venue 7 people...- India TV Hindi Kabul suicide attack outside the marriage venue 7 people killed

काबुल: काबुल में विवाह घर के सामने आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी। विवाह भवन के भीतर में आने वाले राजनीतिक लोगों को निशाना बनाकर हमला किया गया। फिलहाल हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।

उत्तरी प्रांत बल्क के गवर्नर और राष्ट्रपति अशरफ गनी के मुखर आलोचक अत्ता मोहम्मद नूर के समर्थकों ने हॉल के भीतर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। काबुल पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल बसीर मुजाहिद ने बताया कि हमलावर ने भवन के भीतर जाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा जांच चौकी पर ही उसे रोक लिया गया, जहां उसने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हताहत हुए लोगों में हमारे कई पुलिसकर्मी शामिल हैं।’’ गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि सात पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए। दानिश ने बताया कि सात पुलिसकर्मी और दो नागरिक भी घायल हो गए।

Latest World News