काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में 80 लोगों के मारे जाने की और 300 लोगों के घायल होने की खबर है। ये धमाका भारतीय दूतावास से कुछ ही दूरी पर हुआ है। खबरों के मुताबिक धमाके से भारतीय दूतावास की इमारत को मामूली नुकसान पहुंचा है। भारतीय दूतावास के सभी अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षित हैं। ये धमाका काबुल के वजीर अकबर खान इलाके में हुआ जहां कई देशों के दूतावास और अहम दफ्तर हैं।
धमाका दूतावास से 50 मीटर दूर हुआ। धमाके के बाद कर्मचारी स्ट्रांग रूम में चले गए। इमारत की खिडकियों के कांच टूट गए हैं। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दूतावास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
धमाके के बाद पूरे इलाके में धुएं के गुबारे बन गए। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है धमाके के निशाने पर कौन था। सूत्रों के मुताबिक- भारतीय दूतावास इसका निशाना नहीं था। जिस इलाके में धमाका हुआ है वह राष्ट्रपति आवास से बहुत दूर नहीं है और आसपास कई दूतावास हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Latest World News