A
Hindi News विदेश एशिया काबुल में हुए आतंकी हमलों से नाराज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का पाक PM से फोन पर बात करने से इनकार

काबुल में हुए आतंकी हमलों से नाराज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति का पाक PM से फोन पर बात करने से इनकार

अब्बासी ने गनी को काबुल में हुए आतंकी हमले के संबंध में अपनी संवेदना जताने के लिए फोन किया था...

ashraf ghani- India TV Hindi ashraf ghani

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी से टेलीफोन पर बातचीत करने से इनकार कर दिया। अब्बासी ने गनी को काबुल में हुए आतंकी हमले के संबंध में अपनी संवेदना जताने के लिए फोन किया था।

टोलो न्यूज के मुताबिक, "अब्बासी ने गनी को 'अफगानिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के संबंध' में फोन किया था।"

टोलो न्यूज के मुताबिक, गनी ने 'काबुल में हुए हालिया हमलों के संबंध में सबूत' को पाकिस्तानी सेना के साथ साझा करने के लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद भेजा था। काबुल इस्लामाबाद पर अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों को समर्थन देने का आरोप लगाता रहा है।

Latest World News