तोक्यो: जापान के राजकुमार नारुहितो ने गुरुवार को संकेत दिया कि वह अपने पिता सम्राट अकिहितो के राजगद्दी से हटने के बाद इस पर बैठने के लिए तैयार हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नारुहितो ने कहा कि वह अपने माता-पिता द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन से हमेशा प्रेरित होते रहे हैं और इन्हीं की तरह उनकी भी यही ख्वाहिश है कि वह लोगों के सुख-दुख में उनके भागीदार बनें। यह पहली बार है कि सम्राट अकिहितो (83) के सबसे बड़े बेटे नारुहितो ने सार्वजनिक रूप से अपने पिता की राजगद्दी छोड़ने की इच्छा का इजहार किया है। अकिहितो ने अगस्त 2016 में अपनी वृद्धावस्था और गिरती सेहत की वजह से राज सिंहासन छोड़ने का इरादा जताया था।
Japan's Crown Prince Naruhito and his wife and daughter| AP Photo
अपनी पत्नी और बेटी के साथ जापान के युवराज नारुहितो। (AP फोटो)
राजकुमार ने कहा कि वह अपने पिता के निर्णय के साथ हैं और यह समुचित विचार विमर्श के बाद लिया गया था। जापान की सरकार ने राजगद्दी छोड़ने की इस प्रक्रिया के लिए एक समिति का गठन किया है। ऐसी किसी समिति का प्रावधान फिलहाल मौजूद कानूनों में नहीं है। इसके लिए कानून में संशोधन करना होगा या विशेष कानून बनाना होगा।
Latest World News