आमतौर पर जब भी हम किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो वहां हमें बिल भरना भरना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां खाना खाने के बाद पैसे नहीं देने होते। जी हां, हम बात कर रहे हैं जापान के एक रेस्टोरेंट की। यहां पर रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखी स्कीम निकाल रखी है। (संयुक्त सैन्याभ्यास बंद करें अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान : चीन )
यहां पर खाना खाने के बाद ग्राहकों से पैसे नहीं बल्कि उनकी सर्विस ली जाती है। दरअसल, इस रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को खाने के बाद पैसे देने के बदले खाना सर्व करने और बर्तन धोने का विकल्प दिया हुआ है। इस रेस्टोरेंट का नाम 'द मिरई शोकुडू' है। इस रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के पास यह विकल्प होता है कि वह बर्तन धोकर अपना बिल चुका सकते हैं।
वहीं दूसरे लोगों को खाना सर्व करके भी ग्राहक अपना बिल चुका सकता है। इस रेस्टोरेंट की मालिक 33 वर्षीय महिला को यह यूनीक आइडिया आया, इसके पीछे उनकी यह इच्छा थी कि कम पैसे वाले लोगों के लिए यहां जगह हो और कम पैसे होने के बावजूद भी वह अच्छे से हैंगआउट कर सके। इस रेस्टोरेंट की एक खास बात यह है कि यहां कोई कर्मचारी स्थायी तौर पर काम नहीं करता है। यहां पर ग्राहक की दूसरे ग्राहकों को खाना सर्व करते हैं।
Latest World News