A
Hindi News विदेश एशिया Covid-19 vaccine: जापान ने Gilead's की Remdesivir के इस्तेमाल को दी मंजूरी

Covid-19 vaccine: जापान ने Gilead's की Remdesivir के इस्तेमाल को दी मंजूरी

जापान ने गिलीड साइंसेज कंपनी की रेमेडिसविर दवा को COVID -19 के इलाज के लिए मंजूरी दे दी है।

Japan Coronavirus vaccine- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

टोक्यो. जापान ने गिलीड साइंसेज कंपनी की रेमेडिसविर दवा को COVID -19 के इलाज के लिए मंजूरी दे दी है।  जापाना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। यह जापान द्वारा कोरोनावायरस बीमारी के लिए देश की पहली आधिकारिक तौर पर अधिकृत दवा है। अमेरिकी कंपनी ने तीन दिन पहले फास्ट ट्रैक अप्रुवल के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद जापान ने यह निर्णय लिया।

Remdesivir कोरोनावायरस के लक्षण वाले मरीजों को दी जाएगी, जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। COVID-19 के लिए कोई अन्य अनुमोदित उपचार नहीं होने से, दुनिया भर में इस दवा की मांग बढ़ रही है। पिछले हफ्ते ही अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा Remdesivir के आपातकालीन इस्तेमाल को लेकर अनुमति दी गई है। इस वक्त जापान में 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 800 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है।

सोमवार को ही जापान के पीएम शिंजो आबे ने देश में लागू आपातकाल को मई के अंत तक के लिए बढ़ा दिया है। गिलियड ने मंगलवार को कहा कि वह कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के जेनेरिक दवा निर्माता शामिल हैं, ताकी बड़ी मात्रा में remdesivir का उत्पादन किया जा सके। 

Latest World News