जेरूसलम: इजरायल ने सीरिया की सीमा से सटी गोलन की पहाड़ियों में अस्पताल बनाने की योजना बनाई है। इसमें संघर्षरत देश के मरीजों का इलाज किया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नया फील्ड अस्पताल बाड़े के पार सीरियाई हिस्से में बनाया जाएगा, लेकिन यह गोलन की पहाड़ियों में सीमा रेखा के इजरायली क्षेत्र में होगा, जिसे इसने 1967 में अपने कब्जे में लिया था। इजरायली सेना के सूत्रों के अनुसार, यह सीमा से परे जाकर मानवीय सहायता मुहैया कराता रहा है, जिसमें लोगों को सैकड़ों टन खाद्यान्न और वस्त्र के साथ-साथ ईंधन व उपकरण प्रदान करना भी शामिल है।
बयान के अनुसार, इसने अगस्त 2016 के बाद से ऐसे 110 से अधिक मिशनों को अंजाम दिया है। सेना ने ऐसे मिशनों पर सहायता समूहों के साथ काम किया है।
Latest World News