यरूशलम: इजरायल की पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि यरूशलम स्थित पवित्र स्थल में जुमे की नमाज के लिए 50 साल से कम उम्र के लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सुरक्षा आकलन किया गया है और ऐसे संकेत मिले हैं कि आज व्यवधान पैदा किए जा सकता है तथा प्रदर्शन भी हो सकते हैं।’
यह पवित्र स्थल मुसलमानों के लिए हरम-अल-शरीफ और यहूदियों के लिए टेम्पल माउंट है। इसी स्थान पर अल-अक्सा मस्जिद और डोम ऑफ द रॉक है। पुलिस ने कहा, ‘सिर्फ 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी और सभी उम्र की महिलाओं को इजाजत होगी। ओल्ड सिटी की तरफ की सभी सड़कों पर आवागमन सीमित कर दिया जाएगा। किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं।’
इस्राइली पुलिस की ओर से करीब दो सप्ताह बाद गुरुवार को इस पवित्र स्थल में जाने की इजाजत मिलने के बाद बड़ी संख्या में नमाजी वहां पहुंचे थे। बाद में वहां हिंसा भड़क गई थी। गत 14 जुलाई को इस पवित्र स्थल के निकट 2 इस्राइली पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से यहां तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
Latest World News