A
Hindi News विदेश एशिया इराक में इस्लामिक स्टेट के अंतिम गढ़ अल-कैम में घुसी सेना: सैन्य कमांडर

इराक में इस्लामिक स्टेट के अंतिम गढ़ अल-कैम में घुसी सेना: सैन्य कमांडर

इराकी सुरक्षाबलों का कहना है कि वह जिहादियों के अंतिम गढ़ में प्रवेश कर गए हैं और उन्होंने शुक्रवार को सीरिया की सीमा पर इस्लामिक स्टेट से एक महत्वपूर्ण इलाका छीन लिया...

Iraqi Forces | AP Photo- India TV Hindi Iraqi Forces | AP Photo

बगदाद: इराकी सुरक्षाबलों का कहना है कि वह जिहादियों के अंतिम गढ़ में प्रवेश कर गए हैं और उन्होंने शुक्रवार को सीरिया की सीमा पर इस्लामिक स्टेट से एक महत्वपूर्ण इलाका छीन लिया।

इराक की संयुक्त अभियान कमान ने कहा कि जिहादियों को खदेड़ने का जबर्दस्त आक्रामक अभियान छेड़ने के बाद सैनिकों ने अल-कैम में शहर के छोर पर हुसायबाह सीमा चौकी पर फिर से पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने एक बयान जारी कर इराक की सेना के अल-कैम में शुक्रवार को प्रवेश करने और सीमा चौकी मुक्त कराने पर बधाई दी।

एक इराकी सैन्य अधिकारी ने बताया कि अपने कई साथियों के मारे जाने के बाद जिहादी सीमा चौकी छोड़कर सीरिया चले गए। अल-कैम एवं उसके आसपास का क्षेत्र इस्लामिक स्टेट घोषित स्वयंभू खलीफा का अंतिम अवशेष था। इस्लामिक स्टेट ने 2014 में इराक और सीरिया में अपने कदम जमा लिए थे।

Latest World News