काठमांडू: एक ISIS आतंकवादी को नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। आतंकी अमेरिकन पासपोर्ट से भारत आ रहा था। आंतकी के पास से भारत के कुछ फोन नंबर और कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। काठमांठू एयरपोर्ट पर पकड़े गए इस आतंकी से अमेरिकन एजेंसी पूछताछ कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक अभी तक इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर आतंकी के भारत आने का क्या मकसद है।
आपको बता दें कि सोमवार को ही इराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रभाव वाले इलाके में फंसे 33 भारतीय वतन लौटे हैं। बचाए गए 33 लोगों में से 32 तेलंगाना के थे और 1 आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। ये भारतीय इराक के एरबिल में फंसे थे, जिन्हें भारतीय सरकार की मदद से निकाला गया। इन लोगों ने बताया कि उन्हें एजेंट काम दिलाने का वादा करके इराक ले गया था। वहां जाकर पता लगा कि ऐसे कई भारतीय यहां फंसे हुए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में पुलिस ने ISIS आतंकी सैफुल्लाह को एंकाउंटर में मार गिराया था। एटीएस और यूपी पुलिस ने आतंकी सैफुल्लाह को सरेंडर के लिए पूरा वक्त दिया। लेकिन सरेंडर नहीं करने की जिद पर अड़े सैफुल्लाह ने जब पुलिस पर फायरिंग शुरू की तब जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। पुलिस की कोशिश आतंकी को जिंदा गिरफ्तार करने की थी, लेकिन आतंकी के लगातार फायरिंग करते रहने से इसमें कामयाबी नहीं मिली। एटीएस ने मिर्ची बम व आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया लेकिन आतंकी ने किसी भी तरह से समर्पण करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एटीएस दीवार तोड़कर अंदर गई और आतंकी को मार गिराया।
Latest World News