A
Hindi News विदेश एशिया इंडोनेशिया: तीन चर्चों पर हुए आतंकी हमलों की इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी, 11 लोगों की हुई थी मौत

इंडोनेशिया: तीन चर्चों पर हुए आतंकी हमलों की इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी, 11 लोगों की हुई थी मौत

<p>चित्र का  इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का  इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

बेरूत: इंडोनेशिया में तीन चर्चों पर हुए आज आत्मघाती हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का हाथ है , जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।  इस्लामिक स्टेट ने अपनी प्रोपेगेंडा एजेंसी ‘अमाक’ के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टेलीग्राम मैसेजिंग एप्प के जरिए इस्लामिक स्टेट ने कहा , “ तीन चर्चों पर हुए आत्मघाती हमले में 11 लोगों की मौत हुई और कम से कम 41 घायल हुए हैं जिसमें चर्च के गार्ड और ईसाई हैं। ” 

इस हमले के पीछे छह सदस्यों वाले एक परिवार का हाथ है। परिवार में माता - पिता , दो बेटियां ( नौ साल और 12 साल ) और दो बेटे (16 साल और 18 साल ) स्थानीय आतंकवादी समूह जमात अंशारूत दौला से जुड़े थे , जो इस्लामिक स्टेट का समर्थन करता है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने जोको विडोडो ने इस हमले की निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा , “ हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा। देश इस तरह के कायरानापूर्ण कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। ” पुलिस ने बताया कि 11 लोगों के मरने के साथ ही दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यह हमला स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर 30 मिनट पर सुराबाया शहर के तीन चर्चों पर हुआ। 

Latest World News