A
Hindi News विदेश एशिया क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं देश छोड़ भागने की तैयारी?

क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कर रहे हैं देश छोड़ भागने की तैयारी?

नवाज शरीफ की पार्टी का कहना है कि जो कुछ भी कहा जा रहा है वह सब 'बकवास' है। इसके लिए पार्टी ने विरोधियों को जिम्मेदार माना है जो इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं।

is prime minister nawaz sharif fleeing pakistan?- India TV Hindi is prime minister nawaz sharif fleeing pakistan?

लाहौर: बुधवार को नवाज शरीफ की पार्टी ने उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि नवाज शरीफ देश छोड़ कर भाग सकते हैं। गौरतलब है कि पाक पीएम नवाज शरीफ पनामा पेपर्स लीक मामले में आरोपी बताए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह नवाज शरीफ के पेट में दर्द की शिकायत के बात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी किडनी में पथरी होने का पता चला। और वो इसका इलाज करा रहे हैं। वह देश छोड़कर कहीं भी नहीं गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल ओपन हार्ट सर्जरी के लिए पीएम नवाज शरीफ को लंदन जाना पड़ा था। नवाज शरीफ की पार्टी का कहना है कि जो कुछ भी कहा जा रहा है वह सब 'बकवास' है।  इसके लिए पार्टी ने विरोधियों को जिम्मेदार माना है जो इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। नेशनल असेंबली स्पीकर सरदार अयाज़ सादिक का कहना है कि मैं नहीं जानता कि क्यों तहरीक-ए-इंसाफ के लोग इस तरह की अफवाहों को फैला रहे है।

उन्होंने यह भी कहा कि हम पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो हमें मंजूर होगा। सादिक ने कहा कि तहरीक-ए-इंसाफ PML-N पार्टी पर पनामागेट केस को लेकर दबाव नहीं बना सकती है। इससे पहले तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया था कि नवाज शरीफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा पनामा गेट स्कैम में दोषी ठहराए जाने के डर से विदेश भाग सकते हैं।

Latest World News