A
Hindi News विदेश एशिया इराक ने इस्लामिक स्टेट आतंकियों पर एक और बड़ी जीत का ऐलान किया

इराक ने इस्लामिक स्टेट आतंकियों पर एक और बड़ी जीत का ऐलान किया

इराक ने गुरुवार को ऐलान किया कि इसके सैनिकों ने उत्तरी शहर ताल अफर और इसके आसपास के क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण कायम कर लिया है।

AP Photo- India TV Hindi AP Photo

बगदाद: इराक ने गुरुवार को ऐलान किया कि इसके सैनिकों ने उत्तरी शहर ताल अफर और इसके आसपास के क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण कायम कर लिया है। इसे इस्लामिक स्टेट संगठन के जिहादियों पर एक और बड़ी जीत बताया जा रहा है।

ताल अफर उत्तरी इराक में जिहादियों के कब्जे वाला आखिरी बड़ी आबादी वाला केंद्र था। जिहादियों के हाथ से इसके निकल जाने से इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक के बीच एक प्रमुख आपूर्ति केंद्र से वंचित हो गया है। प्रधानमंत्री हैदर अल आबदी के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘हम खुश हैं, जीत मिली है और निनेवेह प्रांत अब पूरी तरह से हमारे प्रमुखों के हाथों में है।’

आबदी ने 12 दिनों की लड़ाई के बाद यह घोषणा की है कि ताल अफर ने राष्ट्रीय क्षेत्र में अपनी जगह फिर से पा ली है। इराक में इस्लामिक स्टेट लड़ाकों का अब सिर्फ हावीजा शहर और सीरिया की सीमा लगे रेगिस्तान के कुछ इलाकों पर कब्जा है।

Latest World News