मोसुल: इराक के मोसुल में इस्लामिक स्टेट की 2 महिला आत्मघाती हमलावरों द्वारा इराकी सेना को निशाना बना कर किए गए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ये महिलाएं इस इलाके से भाग रहे एक असैन्य समूह के लोगों में छुपी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि हमले में 15 लोग मारे गए हैं।
सार्जेंट अली अब्दुल्ला हुसैन ने बताया कि पुराने शहर में आतंकवादियों के कब्जे वाले आखिरी इलाके के निकट इराकी सेना के पहुंचने के बाद इस्लामिक स्टेट की ओर से किया गया यह ताजा हमला है। मोसुल में IS का आधार लगातार सिकुड़ता जा रहा है। इस इलाके में आतंकवादी सिर्फ एक वर्ग किलोमीटर के इलाके पर नियंत्रण रखे हुए हैं।
हुसैन ने बताया कि यह हमला क्षतिग्रस्त हो चुकी अल-नूरी मस्जिद के इलाके में सोमवार सुबह हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों में इराकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए इस तरह के कम से कम 4 हमले हो चुके हैं।
Latest World News