नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की खबरों के बीच एक राहत भरी खबर आई है। भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने कहा है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को कम करने के लिए अगर भारत की तरफ से कोई पहल होती है तो ईरान उसका स्वागत करेगा। ईरान के राजदूत के इस बयान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनो देशों के बीच तनाव कम करने के लिए ईरान भारत की तरफ देख रहा है। ईरान के राजदूत ने यह भी कहा कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता, उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र में सभी के लिए शांति और समृद्धि की कामना करते हैं।
पिछले हफ्ते ईरान के सेना कमांडर की अमेरिकी हमले में मौत के बाद बुधवार सुबह ईरान ने इराक में स्थित अमेरिका के ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है। हालांकि इराक सेना ने दावा किया है कि इस हमले में किसी भी इराकी सैनिक की मौत नहीं हुई है लेकिन इरान की न्यूज एजेंसी इरना न्यूज का दावा है कि हमले में 80 लोगों की मौत हुई है जिसमें कुछ अमेरिकी सैनिक भी हो सकते हैं।
मिसाइल हमले के कुछ ही समय बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘ सब ठीक है। इराक में दौ सैन्य अड्डों पर ईरान ने मिसाइल दागी। इससे हुए नुकसान और हताहतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक सब ठीक है। हमारे पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सर्वसाधनयुक्त सेना है। मैं कल सुबह वक्तव्य दूंगा।’’
Latest World News