तेहरान: ईरान के खुजेस्तान प्रांत में शनिवार को एक सैन्य परेड पर बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में ईरन के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के सैनिकों के अलावा पत्रकार के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। इराक के साथ 8 वर्षीय युद्ध की समाप्ति के बाद पूरे देश में इसकी 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। यह परेड भी उसी का हिस्सा थी। ईरान-इराक युद्ध सितंबर 1980 में शुरू हुआ था और अगस्त 1988 में समाप्त हुआ था। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने घटना के लिए अमेरिका के समर्थन वाली 'विदेशी ताकतों' को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘विदेशी ताकतों द्वारा भर्ती, प्रशिक्षित, सशस्त्र और भुगतान किए गए आतंकवादियों ने अहवाज में हमला किया। ईरान क्षेत्र में आतंकवाद के संरक्षकों और उनके अमेरिकी आका को इस हमले के लिए जिम्मेदार मानता है।’ वहीं, न्यूज एजेंसी इरना ने खुजेस्तान के गवर्नर गुलाम-रजा शरिआती के हवाले से कहा, ‘इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स और बसीजी फोर्स की तरह कपड़े पहने हुए आतंकवादियों ने परेड के दौरान गोलीबारी की।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला सुबह 9 बजे शुरू हुआ। इस घटना में 4 बंदूकधारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। हमलावरों ने परेड के पास ही स्थित एक पार्क से गोली चलाई। वे सेना की वर्दी पहने हुए थे। बताया जा रहा है कि इस हमले में शामिल 4 आतंकियों में से 2 को मार डाला गया है और बाकी 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक घायल है।
Latest World News